Drone:पाकिस्तान ने सीमा पर बनाया है ड्रोन कंट्रोल रूम? फिर जम्मू के सांबा में दिखे संदिग्ध ड्रोन

Drone:जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में एक बार फिर से ड्रोन देखने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात सांबा, नाद, कृपालपुर और रामगढ़ में तीन स्थानों पर पर ड्रोन देखे गए हैं। इससे पहले सांबा में ही चार स्थानों पर ड्रोन देखे गए थे। जिन्हें सुरक्षा बलों ने भगा दिया था वहीं अब सांबा के बाड़ी ब्राह्माणा में आर्मी कैंप, घगवाल में आईटीबीपी कैंप और बॉर्डर ग्राम चलियारी गांव में ड्रोन देखे गए।
असल में भारतीय सेना ने राज्य में कई बड़े ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को खत्म कर दिया है और इससे आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है। लिहाजा पाकिस्तान अब नए तरीकों से देश में आतंक फैलाने की कोशिश कर रही है। लिहाजा अब वह ड्रोन का सहारा ले रही है। पाकिस्तान में बैठ आतंकियों के आकाओं पर ड्रोन की मदद से हमला करने की साजिश लगातार कर रहे हैं और पिछले दिनों वह जम्मू एयरफोर्स बेस पर हमला कर चुके हैं।

डीजीपी बोले ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहे आतंकी संगठन

वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा किपाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ड्रोन की मदद से आईईडी, हथियार और ड्रग्स गिराने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकी संगठनों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है और अब पाकिस्तान मसर्थित आतंकी जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *