अब दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के युवा क्रिकेट प्रेमियों को मिलेंगी सुविधाएं
रुद्रप्रयाग जिले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन
सीएयू के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक एएस मेघवाल ने किया अगस्त्यमुनि में कार्यालय का उद्घाटन
रुद्रप्रयाग। पहाड़ी जिलों के युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है। क्रिकट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड (सीएयू) की ओर से जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में कार्यालय खोल दिया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र के खिलाड़ी को वह सम्पूर्ण सुविधा देने का है, जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा सके।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन जनपद रुद्रप्रयाग में क्रिकेट की दशा और दिशा को सुधारने में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सीएयू के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक एएस मेघवाल ने अगस्त्यमुनि में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सीएयू द्वारा आगामी सत्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को चलाया जा रहा है। कोविड 19 महामारी को लेकर खेल एवं खिलाड़ियों को हुए नुकसान के मद्देनजर वह सारे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसी भी खिलाड़ी का अहित न होने पाए। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बंेजवाल ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में क्रिकेट को बढ़ावा देने में एसोसिएशन बेहतर कार्य कर रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि एसोसिएशन के लिए यह ऐतिहासिक लम्हा है कि सीएयू के संरक्षक जिले में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय का उद्घाटन करने आये हैं। संरक्षक का दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्रों में आने से वे हमारी दिक्कतों को समझने का प्रयास करेंगे और निश्चित ही आगामी योजनाओं में पहाड़ी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखेंगे।
2021-08-03