Uttarakhand Politics : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उत्तराखंड की राजनीति में सुगबुगाहट हो गई है। माना जा रहा है कि भविष्य में उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उन्हें संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है।
सूत्रों के मुताबिक चुनावों से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को केंद्र में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की बात चल रही है। बीजेपी उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री या फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दे सकता है। साथ ही उन्हें किसी चुनावी राज्य का प्रभारी भी बनाने की संभावना है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को चार साल मुख्यमंत्री रहने के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन चार महीनों के बाद तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर धामी को राज्य की बागडोर सौंपी हैं।
कल यानि सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अचानक दिल्ली दौरे से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि त्रिवेंद्र को भाजपा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य में भू-कानून को लेकर चल रहे घमासान, पर भी दोनों नेताओं से चर्चा हुई है।