Women Hockey : हॉकी नर्सरी शाहबाद में जश्न

Tokyo Olympic : भारत की दोनों हॉकी टीम के ओलंपिक में पहुंचने से देश की हॉकी नर्सरी में खुशी का माहौल है। हरियाणा के इस छोटे से इलाके में चारों और हॉकी ही हॉकी खेली जाती है। यहां स्कूल से लेकर कॉलेज तक बच्चे हॉकी के दीवाने हैं। इसी वजह से भारतीय टीम में तीन खिलाड़ी शाहबाद की हैं।

भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल इस पूरे इलाके में ख़ासी मशहूर है। साथ ही नवजोत और नवनीत कौर भी नाम भी घर घर लिया जा रहा है। तीनों भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिस खेलग्राऊंड में रानी रामपाल, नवजोत व नवनीत कौर खेलकर प्रेक्टिस करतीं थी आज अन्य बेटियां यहां प्रेक्टिस कर रही हैं। खिलाड़ी हरविंद्र कौर ने कहा कि अच्छा लग रहा है कि यहां से खेलकर गई खिलाड़ी ऑलंपिक खेल रही हैं उन्हे गर्व महसूस हो रहा है, वे भी उनके जैसा बनना चाहती हैं। कोच नेहा ने कहा कि पूरे देश के लिए खुशी का बात है कि ओलंपिक में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

रानी रामपाल यहां इस ग्राउंड पर अक्सर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती रहती है। मैदान पर कोचिंक कर रही कोच नेहा के मुताबिक हम सभी महिला खिलाडियों के मोटिवेशन रानी है। हम सब पूरी टीम को विस करते हैं कि वे ऑलंपिक में गोल्ड लेकर आए। हॉकी कोच वीरेंद्र सिंह के मुताबिक गर्व की बात है कि शाहाबाद की तीन बेटियां ऑलंपिक में खेल रही हैं। आगे भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। रानी रामपाल बच्चों को हमेशा मोटिवेट करती रहती हैं। सेमिफाईनल में पहुंचने के लिए बहुत बधाई।

हरियाणा सरकार देगी करोड़ों रुपये

इसी बीच हॉकी टीम की अगुवाई कर रही हरियाणा की रानी रामपाल से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही टीम में खेल रही हरियाणा की 9 खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भी विज ने हरियाणवी में ट्वीट किया है। मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुरुष और महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रचा है। विज ने बताया कि रानी रामपाल से उनकी बात हुई है और टीम पूरे जोश में है। विज ने कहा कि जितना आत्मविश्वास उन्होंने रानी रामपाल से बातचीत में महसूस किया है उससे निश्चित है कि वो टीम को ओलंपिक के अंतिम पड़ाव तक जरूर लेकर जाएगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम में 9 खिलाड़ी हरियाणा की है। ऐसे में अनिल विज ने कहा कि अगर टीम गोल्ड मेडल लेकर आती है तो हरियाणा की सभी खिलाड़ियों को देश मे सर्वाधिक 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि और नौकरी से नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *