Railway News:राजधानी दिल्ली में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। हर जगह पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा बलों की चौकसी का ही नतीजा है कि गत दिनों रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सोने की छड़ें लेकर दिल्ली आए दो तस्करों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारी को सौंप दिया गया।
वहीं इस मामले में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने 3.53 करोड़ रुपये मूल्य की 7.379 किलो सोने की छड़ें बरामद करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के चारों जवानों को मंगलवार को बड़ौदा हाउस में बुलाकर सम्मानित किया। मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के जवान अविनाश, संजय, जितेंद्र, कुलदीप ने एक अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3.53 करोड़ रुपये मूल्य की 7.379 किलो सोने की छड़ें बरामद की थी। इन्होंने प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर सोना की तस्करी के मामले में 2 लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर उनकी पहचान शेख अब्दुल जब्बार, पश्चिम बंगाल व शेख मुस्तफीजुर रहमान, मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। दोनों आरोपित लखनऊ से शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली आए थे।
असल में जांच करने पर उनके पास से अवैध रूप से लाई गई 7.379 किलो सोने की छड़ें बरामद की गई। उन्हें थाने लाकर कस्टम विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद कस्टम निरीक्षक विनोद कुमार ने थाने पहुंचकर सोने की छड़ों को अपने कब्जे में ले लिया। महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने उपरोक्त चारों रेलवे सुरक्षा बलकíमयों को ड्यूटी पर सतर्कता बरतने, ईमानदारी और निष्ठा के लिए प्रत्येक को 5000-5000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कस्टम विभाग के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर पता लगा रहें है कि दिल्ली में उक्त सोने की छड़ें किसे देनी थी। अधिकारी मुख्य तस्कर के बारे में पता लगा रहे है ताकि उसे भी गिरफ्तार किया जा सके। लखनऊ में ट्रेन में ये कैसे चढ़े इस बात का भी पता लगाया जा रहा है