Tokyo Olympics:पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला, कहा देश को आपके प्रदर्शन पर गर्व है

Tokyo Olympics:भारत की महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के हाथों 2-1 की हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम ने कड़ा मुकाबला किया है और पूरे देश को टीम पर गर्व है।

Tokyo Olympics:भारतीय महिला हॉकी टीम को आज आज टोक्यो ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी। लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अर्जेंटीना ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को 2-1 से हराया। वहीं भारतीय टीम ने शुरुआत बेहतर तरीके से की, लेकिन अर्जेंटीना ने वापस आकर मैच जीत लिया। लेकिन भारतीय टीम ने अर्जेंटीन को कड़ा टक्कर देकर भारतीयों का दिल जीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ट्विट कर भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। वहीं पीएम मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और सजोल्ड मारिजन से फोन पर बात कर कहा कि देश को आप पर गर्व है और टीम के खेल की तारीफ की।

जानें पीएम मोदी ने क्या कहा

भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और कोच सोंनेर्ड मारिज्ने से फोन पर बात की। उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व करते हुए कि जीत और हार होती रहती है। लेकिन भारतीय टीम पर पूरे देश को गर्व है। पीएम ने कहा कि महिला टीम एथलीटों का कुशल समूह है, जिन्होंने काफी मेहनत की है और उन्हें आगे की ओर देखना चाहिए। जीत और हार जीवन का हिस्सा है और निराश नहीं होना चाहिए।

पीएम ने मैच के बाद ट्वीट किया

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ट्विट किया है और भारतीय टीम के संघर्ष की सराहना की। पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक को लेकर एक ट्विट किया और लिखा कि एक बात हमें याद होगी कि हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन है। आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ मैच खेला और शानदार हुनर का प्रदर्शन किया और हमें टीम पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *