BJP Mission-2022:उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार बीजेपी ने 300 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में पहली बार 312 सीटें जीतीं, जिसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज की गई।
BJP Mission-2022:देश के सबसे बड़े राज्य और सियासी तौर पर समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसके लिए कमर कस ली है। जहां समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव साइकिल यात्रा के जरिए सत्ता में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। तो मायावती भी ब्राह्मण सम्मेलन के जरिए बसपा में जान फूंकने की तैयारी कर रही हैं। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक नियमित बैठकें भी कर रही है। जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं।
असल में भाजपा ने इस बार चुनाव जीतने के लिए अलग रणनीति पर काम कर रही है। क्योंकि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 312 सीटें जीतकर पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और भाजपा पर 2017 को दोहराने की जिम्मेदारी भी है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 325 सीटों पर कब्जा कर लिया था। लेकिन इसके साथ ही बीजेपी 80 सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। लिहाजा बीजेपी ने इस बार इन सीटों पर फोकस किया है। क्योंकि पिछले चुनाव में न तो बीजेपी और न ही उसके सहयोगी दल इन सीटों पर चुनाव जीत सके थे। फिलहाल पार्टी इस रणनीति बनाने में जुटी है कि इस बार भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कमल कैसे खिलाया जाए, खास फोकस उस समय उसे मिली 80 सीटों पर है, जहां 2017 में पार्टी को जीत नहीं मिली थी।
84 सीटों के लिए बीजेपी ने बनाया है सीक्रेट प्लान
वहीं बीजेपी ने इस बार चुनाव के लिए एक सीक्रेट प्लान तैयार किया है। क्योंकि 2017 में ऐसी 78 सीटें थीं, जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दल जीत नहीं सके थे। वहीं अब इन सीटों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। क्योंकि दो सीटें उपचुनाव में बीजेपी हार गई थी। लिहाजा अब 84 सीटों पर जीत के लिए अलग रणनीति तैयार की गई है। इन 84 सीटों में से भी 60 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां आज तक बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया है।
बीजेपी बना रही है रणनीति
वहीं 60 से ज्यादा है ऐसी सीटें हैं जहां पार्टी अभी तक कमल नहीं खिल पाई है और यही वजह है कि इस बार इन सीटों पर भी कमल खिलने की रणनीति बनाई जा रही है। यही नहीं भाजपा ने बूथ स्तर पर कार्यकर्तांओं की टीम बनाई है और पार्टी का पूरा फोकस है कि 2022 में इन सीटों पर कमल कैसे खिलाया जाए। इसके लिए पार्टी ने हर सीट के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने इन सीटों के लिए जीतने वाले विधान परिषद सदस्यों, राज्यसभा सांसदों, निगमों, बोर्ड और आयोग अध्यक्षों को जीत का जिम्मा सौंपा है।