Haryana Crime:इस मामले का खुलासा होने के बाद दीपांशु ने बताया कि उसका और किशोरी का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी उसके परौली गांव के पास के गांव की है।
Haryana Crime:हरियाणा के फरीदाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने किशोरी और उसके आशिक कोगिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 18 वर्षीय दीपांशु के रूप में हुई है। वह गांव परौली, जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
गौरतलब है कि 11 जुलाई 2021 को डबुआ की उड़िया कालोनी में रहने वाले विशाल ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि रात को किसी ने उसकी मां सुधा की हत्या कर दी थी। उस वक्त किशोरी ने पुलिस को बताया था कि उसने रात को नींबू की शिकंजी पी थी, इसके बाद उसे होश नहीं कि घर में क्या हुआ। डबुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी। पुलिस ने आरोपित दीपांशु को 3 अगस्त को उसके गांव परौली से जबकि किशोरी को 4 अगस्त को गिरफ्तार किया।
इस मामले का खुलासा होने के बाद दीपांशु ने बताया कि उसका और किशोरी का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी उसके परौली गांव के पास के गांव की है। दो साल पहले किशोरी अपने पिता के साथ परौली गई थी। तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। वह दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मृतका सुधा उनके इस रिश्ते के खिलाफ थी। इस कारण दोनों ने मिलकर सुधा को मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार 10 जुलाई को दीपांशु नींद की गोलियां लेकर आया और अपनी प्रेमिका (किशोरी) को दे दी। किशोरी ने नींबू पानी (शिकंजी) में नींद की गोलियां अपनी मां को पिला दी। देर रात लगभग साढ़े 12 बजे दीपांशु से वीडियो काल की। योजना अनुसार दीपांशु ने किशोरी को तकिये से मुंह दबाने के लिए बोला और फिर चुन्नी से गला दबाने के लिए कहा। किशोरी ने ऐसा ही किया और अपनी मां सुधा की हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से दीपांशु को न्यायिक हिरासत के लिए जेल में भेज दिया और किशोरी को करनाल नाबालिग जेल भेजने के निर्देश दिए।