Haryana Wrestlers: हरियाणा के पहलवानों ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करना जारी रखा हुआ है। जहां झ्ज्जर के रवि दहिया ने अपना पदक पक्का कर लिया है, वहीं दीपक पुनिया और विनेश फोगाट ब्रॉन्ज के लिए कोशिश जारी रखे हुए हैं। जबकि संदीप पुनिया का मैच आज होने जा रहा है। ऐसे में पूरे हरियाणा में भारतीय पहलवानों के मैचों का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
रवि दहिया के इलाके में घर घर चर्चा
दिल्ली से लगे हुए झज्जर घर घर में रवि दहिया की उपलब्धि की चर्चा हो रही है। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए पदक पक्का कर चुके रवि दहिया की मां उर्मिला बेटे की उपलब्धि पर फूली नहीं समा रहीं। मां ने कहा कि बेटा सोना लेकर घर आएगा। उसके घर आने पर उसका पसंदीदा खीर-चूरमा खिलाकर स्वागत करूंगी। वहीं उनकी मौसी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज तो छोटी दिवाली मनाई है, कल बड़ी मनाएंगे। जमकर आतिशबाजी करेंगे। लाडले ने देश का नाम रोशन कर बहुत बड़ी खुशी दी है।
गांव नाहरी में रवि की जीत के जश्न के बीच उनकी मां उर्मिला ने कहा कि जब उनका बेटा सोना जीतकर आएगा तो उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसका पसंदीदा खीर-चूरमा अपने हाथों से खिलाकर उसका स्वागत करूंगी। उन्होंने कहा कि जब वह सेमीफाइनल में खेल रहा था तो एक बार लगा कि वह हार जाएगा और हमारी आंखों से आंसू निकल आए थे लेकिन उसने आखिर तक हार नहीं मानी और देश के लिए पदक पक्का कर दिया।
महेंद्रगढ़ के संदीप पुनिया का मैच आज
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारत का नेतृत्व कर रहे महेंद्रगढ़ के सूरेती जाखल गांव के संदीप पुनिया का मैच आज होने जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की एवं मैच देखने के लिए गांव में लोग टीवी के पास बैठे रहे और जीत की उम्मीद जताई व शुभकामनाएं दी उनके पिताजी श्री प्रीतम पूनिया ने बताया कि वह बचपन से ही मेहनती एवं संघर्षशील रहे हैं बचपन में वह अपने पिताजी का खेती बाड़ी में भी हाथ बताते थे बाद में वह भारतीय सेना में भर्ती हो गए और खेलो में भाग लेते रहे हैं अभी उनकी ड्यूटी बेंगलुरु में है पिछले 2016 रियो ओलंपिक में भी उन्होंने रेसवाक गेम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था किंतु पदक हासिल नहीं हो पाया आज उनकी पत्नी गीता पुनिया ने भी भगवान से मंगल कामना की है और उनकी जीत के लिए भगवान शंकर का व्रत रखा है लोगों को उनकी जीत की उम्मीद है महेंद्रगढ़ के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करें इस तरह की शुभकामनाएं सभी लोगों की है।