Uttarakhand News:बुधवार सायं लक्ष्मणझूला निवासी धर्म सिंह ने मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी कि तपोवन के पास लक्ष्मणझूला रोड पर गंगा बीच होटल के पास तीन पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए हैं।
Uttarakhand News:उत्तराखंड के ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में नहाने गए दो युवतियां व एक युवक गंगा में डूब गए। तीनों पर्यटक मुंबई के रहने वाले हैं, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ यहां एक होटल में ठहरे थे। एसडीआरएफ, जल पुलिस, फ्लड कंपनी व स्थानीय पुलिस ने खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
बुधवार सायं लक्ष्मणझूला निवासी धर्म सिंह ने मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी कि तपोवन के पास लक्ष्मणझूला रोड पर गंगा बीच होटल के पास तीन पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए हैं। जिसमें दो युवतियां व एक युवक शामिल है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी तथा चौकी प्रभारी तपोवन अनिल भट्ट जल पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पर्यटकों के साथी करण मिश्र निवासी आर्चिड सबर्डिया, न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई-47 तथा निशा गोस्वामी निवासी आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई ने बताया कि वे पांच लोग एक अगस्त को उत्तराखंड घूमने आए थे।