Pornography Case:मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के खिलाफ बड़े सबूत मिले हैं और कंपनी में कार्यरत चार कर्मचारियों ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं।
Pornography Case:फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और पोर्न मूवीज रैकेट में पकड़े गए कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि उनकी कंपनी वियान के चार पूर्व कर्मचारियों ने पोर्नोग्राफी मामले में बड़े खुलासे किए हैं और इसमें उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ बयान दिए हैं। वहीं अब इस मामले में बड़ा टर्निंग प्वाइंट सामने आया है और इसे मुंबई क्राइम ब्रांच के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज कुंद्रा की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के खिलाफ बड़े सबूत मिले हैं और कंपनी में कार्यरत चार कर्मचारियों ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इन चारों लोगों ने कोर्ट को इस बारे में पूरा बताया है कि कैसे राज कुंद्रा का नेटवर्क चलता था। वहीं ये सभी गवाह एक बार राज कुंद्रा की कंपनी विआन में कार्यरत थे और अब ये चारों गवाह राज कुंद्रा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। असल में पहले क्राइम ब्रांच ने इन चारों को अपने भरोसे में लिया और उसके बाद उन्हें गवाह के तौर परेश किया और अब ये चारों जांच में क्राइम ब्रांच की मदद कर रहे हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेकर टेक्नीकल हेड ने खोले राज
बताया जा रहा है कि इस मामले में एक पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी गवाह है। उसने राज कुंद्रा के बैलेंस शीट से जुड़ी सारी जानकारी क्राइम ब्रांच से साझा की हैं और पैसों के लेन-देन को लेकर खुलासे किए हैं। वहीं कंपनी के वित्त अधिकारी ने भी देश के बाहर धन, राजस्व और धन के लेन-देन की जानकारी क्राइम ब्रांच को दी है। वहीं दो अन्य कर्मचारी जो टेक्नोलॉजी का काम देखते थे। उन्होंने भी बताया है कि कैसे कंपनी एप के रखरखाव, डाटा डिलीट करने का काम करती थी। फिलहाल इसे पुलिस के लिए एक बेहद अहम उपलब्धि माना जा रहा है। कोर्ट में इन सबूतों से राज कुंद्रा का पक्ष कमजोर होगा और कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा के लिए आने वाले दिनों में बड़ी समस्या पैदा हो सकती हैं।