Punjab Crime:जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप सिंह ने बताया कि बच्चे का पिता चंद्र किशोर सिलाई का काम करता है। उनके दो बेटे हैं। हेमंत बड़ा था।
Punjab Crime:पंजाब के लुधियाना में एक बच्चे ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली। क्योंकि उसके मां ने उससे मोबाइल पर गेम नहीं खेलने को कहा था। जानकारी के मुताबिक लुधियाना के टिब्बा रोड की रायल कालोनी में 11 वर्षीय बच्चे हेमंत ने वीरवार को बाथरूम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया। थाना टिब्बा रोड की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप सिंह ने बताया कि बच्चे का पिता चंद्र किशोर सिलाई का काम करता है। उनके दो बेटे हैं। हेमंत बड़ा था। दो दिन पहले ही उसे पांचवीं कक्षा में दाखिल करवाया था। कोरोना के कारण स्कूल बंद थे तो बच्चे घर पर मोबाइल पर गेम खेलने के आदी हो गए थे। अब उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोका जाता था।
बुधवार को भी उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोका। दोपहर के समय जब वह सो गई तो बेटा छत पर चढ़ा और बाथरूम के साथ लगे सरिये से रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। उठने के बाद जब मां उसे तलाश करने लगी तो वह बाथरूम में फंदे से लटक रहा था।