Bajrang Punia: भारत के लिए मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे बजरंग पुनिया सेमीफाइल में हारकर स्वर्ण पदक की दौड से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी उनके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार है।
अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने उन्हें 12-5 से हरा दिया। अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। शुरुआती मिनट में अच्छे दांव लगाकर बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी। लेकिन, इसके बाद अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग को उनके ही दांव में फंसा दिया। फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग के खिलाफ कई पॉइंट हासिल कर लिए। जिसको बजरंग अंतिम समय तक पार नहीं कर पाए। 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में पूनिया नेईरान के मोर्टेजा घियासी को हराया था।
Olympic Wrestling : टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को चित कर दिया।
अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव से आज ही 2:45 पर होगा। अलीयेव 57 KG में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रहे थे और 61 KG में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
बजरंग ने ज़ोरदार वापसी की
क्वार्टर फाइनल में बजरंग एक समय 1-0 से पिछड़ गए थे। इसके बाद आखिरी मिनट में बजरंग ने एक अच्छा दांव लगाकर 2 पॉइंट हासिल कर लिए। इसके बाद ईरान के पहलवान ने एक दांव की कोशिश की, लेकिन बजरंग ने ईरानियन पहलवान को उसके दांव में ही फंसा लिया और चित्त कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया।