Conspiracy Against Hindus:कई हिंदुओं लड़कियां थी निशाने पर,मतांतरण की फिराक में था शफीक

Conspiracy Against Hindus:असल में शफीक मूल रूप से दिल्ली के सलीमपुर ई-16 बी-के ब्लाक अखाड़ा का रहने वाला है। शफीक की गिरफ्तारी के बाद एटीएस और खुफिया विभाग की टीम ने उससे घंटों पूछताछ की।

Conspiracy Against Hindus:उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अलीगंज नया हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में गिरफ्तार शफीक के कई महिलाओं और लड़कियों से संपर्क थे। वह उन महिलाओं का धर्मांतरण कराने की साजिश कर रहा था। वहीं पुलिस को उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट से कई लड़कियों और महिलाओं की फोटो मिली हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह महिलाओं और लड़कियों का मतांतरण कराने की फिराक में था।

असल में शफीक मूल रूप से दिल्ली के सलीमपुर ई-16 बी-के ब्लाक अखाड़ा का रहने वाला है। शफीक की गिरफ्तारी के बाद एटीएस और खुफिया विभाग की टीम ने उससे घंटों पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया। पड़ताल में यह भी पता चला कि धमकी भरा पत्र भेजने के बाद शफीक ने अपने मोबाइल फोन का डाटा भी डिलीट कर दिया था। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन का डाटा रिकवर होने पर ही पता चल सकेगा कि शफीक के और मंसूबे क्या थे। वह क्या करना चाहता था। किन-किन लोगों से जुड़ा था। उसके मोबाइल फोन में मिली महिलाओं और लड़कियों की फोटो किसकी हैं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। वे कहां रहती हैं, उनकी पहचान क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *