Hotel Collapsed:जोशीमठ में भरभराकर गिरा होटल का एक हिस्सा, देखें वीडियो

Hotel Collapsed:जोशीमठ में भरभराकर गिरा होटल का एक हिस्सा, लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीर। पुलिस प्रशासन ने पूर्व में ही कराया था होटल को ख़ली।

Hotel Collapsed:बदरीनाथ नेशनल हाईवे झड़कुला के समीप करीब 200 मीटर तक हिस्सा खतरे की जद में है। यहां 25 जुलाई को होटल के नीचे से भूस्खलन शुरू हो गया था। शनिवार को दोपहर में होटल का एक बढ़ा हिस्सो भरभराकर गिर गया। खतरे को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की ओर से होटल को पूर्व में ही खाली करवा दिया गया था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। होटल के टूटने की प्रत्यक्षदर्शियों ने फोटो और वीडियो बनाई। बता दें कि 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान तपोवन-‌विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की सुरंग के आगे से भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया था, जिससे बदरीनाथ हाईवे भी झड़कुला के समीप भूस्खलन की जद में आ गया।

यहां एक निजी होटल के नीचे से भूस्खलन होने के कारण इसकी कभी भी ढहने की संभावना बनी हुई थी, जिसे देखते हुए जोशीमठ थाना पुलिस ने होटल को खाली करवा दिया था। शनिवार को अचानक दोपहर में होटल भरभराकर चट्टान की ओर ढह गया। यहां बदरीनाथ हाईवे पर भी धंसाव शुरू हो गया है। इन दिनों हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिससे सड़कें बाधित हो रही हैं। बदरीनाथ हाईवे भी कई जगहों पर खतरनाक बना है। क्षेत्रपाल में सड़क पर मलबा दलदल में तब्दील हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *