Jammu Kashmir Politics:घाटी में कमजोर हो रही हैं महबूबा, पीडीपी नेता नजीर अहमद ने सज्जाद लोन से हाथ मिलाया

Jammu Kashmir Politics:पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि हमने अपने खून-पसीने से पीडीपी का गठन किया लेकिन मुफ्ती सैयद की मौत के बाद पार्टी पटरी से उतर गई।

Jammu Kashmir Politics:कश्मीर में लगातार राज्य की पूर्वी सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कमजोर हो रही है। क्योंकि राज्य में अब तक कई नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं। वहीं आज पीडीपी नेता नजीर अहमद ने पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन के साथ हाथ मिलाया है और वह उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं और इसे महबूबा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। असल में जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स कांफ्रेंस अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रही है और चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने में व्यस्त है। इसी क्रम में शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पांच पूर्व नेता सज्जाद लोन के नेतृत्व में पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) में शामिल हुए हैं। हाल के महीनों में पीडीपी को यह सबसे बड़ा राजनीतिक नुकसान है। जानकारी के मुताबिक आज जिन नेताओं ने सज्जाद लोन की पार्टी का दामन थामा उनमें पूर्व सांसद नजीर अहमद लावे और मीर मोहम्मद फैयाज, पूर्व एमएलसी एडवोकेट मुर्तजा खान, डीडीसी अध्यक्ष बारामुला, सफीना बेग और श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख मोहम्मद इमरान शामिल हैं ।

वहीं सज्जाद लोन ने पार्टी में शामिल हुए नए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन को उनके राजनीतिक अनुभव से काफी फायदा होगा और पार्टी की पहुंच को नए क्षेत्रों और विपक्षी गढ़ों तक पहुंचेगी। सज्जाद लोन ने कहा, ये ऐसे दिग्गज नेता हैं जिनका समर्थकों का बहुत बड़ा जनाधार है और आने वाले वर्षों में जम्मू-कश्मीर की राजनीति और विकास के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

महबूबा पर साधा निशाना

वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि हमने अपने खून-पसीने से पीडीपी का गठन किया लेकिन मुफ्ती सैयद की मौत के बाद पार्टी पटरी से उतर गई। राज्य में महबूबा मुफ्ती जनाधार खो रही है। इन नेताओं का कहना था कि पीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन एकमात्र ऐसे नेता हैं जो राज्य में जनता की मांगों को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *