Corona Updates: नार्थ ईस्ट के राज्यों में कोरोना केस कम होने की वजह से पूरे देश में कोरोना मामलों में आ रही तेज़ी कुछ थमी है। पिछले एक हफ्ते (2-8अगस्त) में जहां कोरोना केस में 4 परसेंट का उछाल आया था, जबकि इससे पहले पिछले हफ्ते ये 7 परसेंट बढ़े थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में कोरोना केस में 2.74 लाख का इज़ाफा हुआ है। इनमें से 1.41 लाख केस सिर्फ केरल के ही है। यानि कुल बढ़े मामलों में 51 परसेंट कोरोना के नए मामले केरल से ही हैं।
केरल की वजह से बढ़े मामले
दरअसल कोरोना के मामले देश में कम हो रहे थे। लेकिन केरल ईद पर मिली छूट के बाद से ही कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा। इसकी वजह से केरल में कोरोना के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी होने लगी। केरल में रोज़ाना 20 से 22 हज़ार कोरोना के नए मामले आने लगे थे। इसकी वजह से 12 हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में आ रही गिरावट थम गई और नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी। इस दौरान नार्थ ईस्ट राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे थे। लेकिन अब इनमें कमी आने लगी है। इसी वजह से कुल कोरोना के मामले पिछले हफ्ते कम हुए हैं।