Punjab Crime:बेकाबू कार डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकराई, चार युवकों की मौत

Punjab Crime:मरने वालों में कपूरथला में तैनात डीडीपीओ हरनंदन सिंह का इकलौता लड़का जसप्रीत सिंह (26), रंजीत सिंह उर्फ राणा (27), बचित्तर सिंह (28), गगनदीप सिंह (26) शामिल हैं।

Punjab Crime:पंजाब के तरनतारन जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय मार्ग पर गांव कदगिल के पास रविवार दोपहर करीब सवा चार बजे वेन्यू और वरना कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में वरना में सवार पांच में से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांचवें युवक के अलावा वेन्यू में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मरने वालों में कपूरथला में तैनात डीडीपीओ हरनंदन सिंह का इकलौता लड़का जसप्रीत सिंह (26), रंजीत सिंह उर्फ राणा (27), बचित्तर सिंह (28), गगनदीप सिंह (26) शामिल हैं। ये चारों विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव वराणा के निवासी हैं और इनके साथी अर्शदीप सिंह (27) निवासी गांव वराणा की हालत गंभीर बनी हुई है। वेन्यू कार सवारों की पहचान गुरकरण सिंह, पवनदीप सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार, गांव वराणा के पांचों युवक वरना कार (पीबी 36 ई 5001) में अमृतसर स्थित गुरुद्वारा शहीदां साहिब से माथा टेककर गांव लौट रहे थे जबकि हरिके पत्तन की तरफ से वेन्यू कार (पीबी 89-9995) में सवार दो लोग अमृतसर की तरफ जा रहे थे। राष्ट्रीय मार्ग-54 पर स्थित गांव कदगिल के पास वरना कार जब अपनी साइड में जा रही थी तो हरिके पत्तन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वेन्यू कार बेकाबू होकर हाईवे पर बने डिवाइडर को पार करती हुई विपरीत दिशा की ओर जाकर वरना कार से टकरा गई। हादसे में वरना में सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। थाना सदर तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, ड्यूटी अधिकारी एएसआइ मुख्तार सिंह, विपिन कुमार, बलराज सिंह और सरबजीत सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अमृतसर के निजी अस्पताल दाखिल करवा दिया गया। जबकि मरने वाले चारों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *