Bhaarat Jodo Aandolan:अंग्रेजी कानूनों के विरोध में शुरू हुआ भारत जोड़ो आंदोलन

Bhaarat Jodo Aandolan:इस मौके पर वक्ताओं ने देश में समान कानून और समान नीति की मांग के साथ आजादी के पहले से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून से मुक्ति की मांग की।

Bhaarat Jodo Aandolan:कई साल पुराने अंग्रेजी कानूनों के विरोध में दिल्ली में अब भारत जोड़ो आंदोलन की शुरूआत हुई है। असल में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जंतर-मंतर के पास से ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ शुरू हुआ। इसमें धार्मिक-आध्यात्मिक संगठनों के साथ कानून विशेषज्ञ, पूर्व नौकरशाह व पूर्व सैन्य अधिकारी समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल रहे। धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान की मौजूदगी रही।

इस मौके पर वक्ताओं ने देश में समान कानून और समान नीति की मांग के साथ आजादी के पहले से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून से मुक्ति की मांग की। इसमें कहा गया कि इनकी वजह से देश में भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाषावाद, सांप्रदायिक तुष्टीकरण, नक्सलवाद व हवाला कारोबार समेत अन्य नासूर हैं, जिनके चलते देश कई समस्याओं से घिरा हुआ है। आंदोलन के अगुआ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि अंग्रेजों ने भ्रष्टाचार व अपराध पर लगाम लगाने तथा लोगों को न्याय देने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए ये घटिया कानून बनाए थे।

खत्म हों 222 अंग्रेजी कानून

इन सभी 222 अंग्रेजी कानूनों को खत्म करने तथा समान शिक्षा, चिकित्सा, कर, दंड, श्रम, पुलिस, न्याय, नागरिक, धर्मस्थल व समान जनसंख्या संहिता लागू करने की मांग को लेकर यह राष्ट्रीय आंदोलन शुरू किया गया है। मांग की गई है कि इनकी जगह स्वदेशी कानून बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *