Terrorists Shot Dead BJP Leader: जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अनंतनाग जिले में भाजपा किसान मोर्चा के नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
Terrorists Shot Dead BJP Leader:जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार दिन बीत जाने के बाद आतंकियों ने एक भाजपा नेता को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक राज्य अनंतनाग में भाजपा किसान मोर्चा के नेता और उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मारकर दी है और अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं राज्य के पुलिस अफसर ने इस हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकियों की धड़पकड़ जारी है।
वहीं आज घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे। वहीं आज अनंतनाग में आतंकियों ने शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मार दी है। दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक डार कुलगाम के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और हाल ही में राज्य में हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए थे। डार कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे।
चार दिन पहले ही हुई है अनुच्छेद 370 हटाने की दूसरी बरसी
असल में केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था और 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने की दूसरी सालगिरह थी। केन्द्र सरकार ने राज्य को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया था और राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया था।