Delhi Crime:दूसरी से शादी करने के लिए युवक ने लिव इन पार्टनर की गला घोंट कर की हत्या, तीन गिरफ्तार

Delhi Crime:दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को मैदानगढ़ी इलाके के राजपुर खुर्द गांव के पास जंगल में महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी।

Delhi Crime:राजधानी दिल्ली में प्रेमिका से शादी करने के लिए एक शख्स ने साथियों के साथ लिव इन पार्टनर को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपितों ने शव को मैदानगढ़ी इलाके के जंगल में फेंक दिया। आरोपितों ने खुद ही एक लावारिस शव दिखने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर 12 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान अनुज, रमजान खान और नौशाद के तौर पर की गई है, जिनसे पूछताछ कर पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। अनुज महिला का लिव-इन-पार्टनर था, जो मामले में मुख्य आरोपित भी है।

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को मैदानगढ़ी इलाके के राजपुर खुर्द गांव के पास जंगल में महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति रमजान खान मिला। उसने बताया कि घटना के समय वह शराब पीने के लिए जंगल में गया था। वहां उसने देखा कि उस महिला को लेकर दो लोग आ रहे हैं। उन्होंने बाद में महिला की हत्या कर शव को जंगल में ही फेंक दिया। रमजान ने बताया कि हत्या होते देखकर वह डर गया और वहां से भागकर घर चला गया। बाद में उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला की हत्या गला घोंट कर की गई है। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और मैदानगढ़ी के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने छानबीन शुरू की।

पुलिस ने जंगल जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें बाइक पर दो लोग उस महिला को लेकर जाते नजर आए। रमजान के लगातार बदलते बयान से पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उस महिला को जानता है और उसका दोस्त अनुज उसका लिव इन पार्टनर है। उसने बताया कि अनुज ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला की हत्या की है। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित अनुज और नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया में हुई थी दूसरी गर्लफ्रेंड से पहचान

अनुज ने बताया कि वह दो साल पहले इस युवती के संपर्क में इंटरनेट मीडिया के जरिये आया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी। बाद में वह उत्तम नगर से इस युवती को भगा ले गया और दोनों लिव इन में साथ रहने लगे। बताया जाता है कि दोनों ने शादी की औपचारिकता भी पूरी कर ली थी। इस दौरान अनुज एक अन्य लड़की के साथ भी प्रेम संबंध में आ गया, जो अनुज पर शादी करने का लगातार दबाव बना रही थी। इसके बाद अपनी लिव इन पार्टनर से छुटकारा पाने के लिए उसने दो दिन पहले हत्या की साजिश रची और दो दोस्तों के साथ मिलकर महिला की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *