EathQuake: रूद्रप्रयाग पहाड़ की धरती एक बार फिर से भूकम्प के झटकों से डोली आज 1 बजकर 42 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये जिसकी तीब्रता 3.8 मापी गयी है। भूकम्प के झटकों से कोई नुकशान की खबर नहीं हैं लेकिन बरसाती मौसम में भूकम्प के आने से लोगों में दहसत का माहौल पैदा हो गया है।
यह भूकंप 10 किलोमीटर डेफ्ट से आया भूकंप बताया जा रहा है। जो उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में देखने को मिला है। हालांकि, अभी तक भूकंप के झटके महसूस होने की बात सामने आई है जिसके बाद कई क्षेत्रों के लोग घर से बाहर निकल आए। अभी फिलहाल कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
वाडिया के भूकंप वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार रुहेला के अनुसार देहरादून ही इस भूकंप का केंद्र बिंदु रहा है और 10 किलोमीटर की डेट से भूकंप आया है। यही नहीं, यह भूकंप 3.8 मेग्नीट्यूड का था जो 1:42 बजे आया है।