Olympic Medalists : टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीते सभी खिलाड़ियों का देश में उतरते ही जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके बाद इन सभी एथलीट्स को दिल्ली में सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा रहे।
एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपना मेडल दिखाकर कहा, ये मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है। जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं। जब भी मेडल देखता हूं, तो लगता है सब ठीक है। उस दिन से ही मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। समर्थन के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
ओलिंपिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका था। मैं इसे गंवाना नहीं चाहता था। नीरज ने अपने गोल्डन थ्रो पर कहा कि मैंने सोच रखा था कि अपना 100% देना है और किसी से घबराना नहीं है। सभी युवाओं से यही कहूंगा कि किसी से डरो नहीं। नीरज ने अपने लंबे लंबे बालों पर भी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि 9-10 साल की उम्र से ही बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन 2-3 टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे। इसके बाद बाल छोटे करा लिए।
अपनी चोट के बाद भी बिना नी कैप के ब्रॉन्ज के लिए आखिरी कुश्ती करने वाले बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे लगा कि अगर चोट लग भी जाती है तो कोई बात नहीं, अगले दिन आराम कर लूंगा। मैं जानता था कि ये आखिरी कुश्ती मेरी जिंदगी बदल सकता है। मैंने अपने दिल की सुनी। दूसरी ओर लवलिना ने कहा कि मैं पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश के लिए गोल्ड जीतने की कोशिश करूंगी।