Haryana: कोरोना के बाद बिजली बिल के डिफाल्टर पहुंचे 8 लाख

Haryana: कोरोना काल में हरियाणा के लोगों की आमदनी घटने का असर बिजली निगमों पर पड़ने लगा है। करीब सवा साल के दौरान 8 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर हो गए। साथ ही निगमों की बकाया राशि 1855 करोड़ रुपये बढ़ गई, जिससे कुल बकाया राशि 6814 करोड़ पहुंच गई है। वही रोहतक जिले की बात की जाए तो लगभग दो सौ चौबीस करोड़ रु का बिजली बिल बकाया है रोहतक जिले के टॉप टेन डिफाल्टर गाँव कलानोर ,किलोई ,डोब, निगना ,मोखरा जिन्दरण ,आदि गाँव शामिल है जिन्होंने बिजली बिल नही भरा और डिफाल्टर की लिस्ट में है।
खास बात यह है कि हरियाणा में डिफाल्टरों में ग्रामीण, शामिल हैं। पहले जहां करीब 16 लाख उपभोक्ता डिफाल्टर थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 2361610 हो गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पर 2104 करोड़ और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पर 4707 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। प्रदेश में करीब 76 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं।
कोरोना काल में हरियाणा के लोगों की आमदनी घटने का असर बिजली निगमों पर पड़ा है। करीब सवा साल के दौरान 8 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर हो गए है रोहतक जिले के टॉप टेन डिफाल्टर गाँव कलानोर ,किलोई ,डोब, निगना ,मोखरा जिन्दरण ,आदि गाँव शामिल है जिन्होंने बिजली बिल नही भरा और डिफाल्टर की लिस्ट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *