New Courses : 8 नए कोर्सेस शुरू करेगा सिरसा का चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय4 साल तक कोर्सेस की होगी वैधता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित करने की दिशा में विश्वविद्यालय ने की पहल कदमी। सीडीएलयू में यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज स्थापित किया ।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो, अजमेर सिंह मलिक ने दी जानकारी। 4 साल के कोर्सेस में गैप ईयर की मिलेगी सुविधा। 4 साल के कोर्सेस को लागू करने में सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी बनी। एक वर्ष की पढ़ाई पूर्ण करने उपरांत विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, दो वर्ष के बाद डिप्लोमा, तीन वर्ष के बाद उपरांत डिग्री प्रदान की जाएगी । चौथे वर्ष में शोध की डिग्री, इंटरशिप , प्रोजेक्ट तथा ट्रेनिंग पर फोकस रहेगा। इन 4 वर्षीय ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम्स में 3 वर्ष के उपरांत स्नातक की ऑनर्स डिग्री के समकक्ष डिग्री विश्वविद्यालय प्रदान करेगा।
बीएससी फिजिक्स, बीएससी डाटा साइंस ,बीएससी मैथमेटिक्स, बीए इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस तथा तीन अलग-अलग स्ट्रीम्स में बीकॉम प्रारम्भ की गई है। बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस,बीकॉम फाइन टेक एंड फाइनेंशियल मार्केट्स , बीकॉम डेरिवेशन एंड रिस्क मैनेजमेंट , बीए इन डिजिटल जर्नलिज्म का पाठ्यक्रम भी आरंभ किया गया। इसके अतिरिक्त बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस का पाठ्यक्रम भी वर्तमान शैक्षणिक स्तर से विद्यार्थियों के लिए आरंभ किया गया है । सभी पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक फोर ईयर डिग्री प्रोग्राम में 30- 30 सीटों का प्रावधान रखा गया। विश्वविद्यालय के सभी विभागों में पाठ्यक्रमों को लर्निंग आउटकम बेस्ड बनाया गया है।
2021-08-11