Kolkata High Court: कलकात्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को चुनावों के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों को वापस लेकर आने को कहा है। हाईकोर्ट ने ममता सरकार को डामंडर हार्बर इलाके में हुई हिंसा के बाद लोगों को सुरक्षा के साथ वापस उनके घरों में लाने के निर्देश दिए है। साथ ही अगले 45 दिनों में वहां हुई हिंसा पर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।
दरअसल बंगाल में चुनावों के बाद भारी मात्रा में सांप्रदायिक और अन्य तरह की हिंसा हुई थी। जिसमें हिंदु परिवारों को अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों पर भागना पड़ा था। पूरे बंगाल में इस तरह की हिंसा में बड़ी संख्या में हत्याएं भी हुई थी। साथ साथ महिलाओं के रेप की बड़ी घटनाएं भी सामने आई थी। इस घटनाओं में ज्य़ादातर टीएमसी के लोग शामिल थे। जिन्होंने ये हत्याएं और रेप को अंजाम दिया था। हालांकि पीडित लोगों की शिकायतों पर राज्य पुलिस ने अभी तक कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी वजह से काफी मामले कलकत्ता हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित पड़े हुए हैं। इस मामले में आठ लोगों ने सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में अपने पर हुए अत्याचार को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
2021-08-12