Force Conversion:बरेली जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है और आरोप है कि यहां बीए की एक छात्रा का जबरन धर्मांतरण कराया गया।

Force Conversion:उत्तर प्रदेश के बरेली में बीए की एक छात्रा का अपहरण कर उसका धर्मांतरण कराया गया है। वही अब छात्रा के परिजनों को धर्मांतरण की धमकी भी दी जा रही है। परिजनों ने पुलिस से न्याय की अपील की है। लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
बरेली जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है और आरोप है कि यहां बीए की एक छात्रा का जबरन धर्मांतरण कराया गया। छात्रा पांच अगस्त से लापता है और अभी तक यहां तक कि पुलिस भी उसका पता नहीं लगा सकी। वहीं लड़की के परिजनों ने पुलिस से न्याय की अपील की है। परिजनों का कहना है कि उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, धर्मांतरण नहीं होने पर गांव से भागने की धमकियां दी जा रही हैं। जिसके कारण वह दहशत में हैं। अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके साथ ही इस मामले में एक स्थानीय मुस्लिम सांसद की भूमिका सामने आ रही है और वह भी घर से गायब है।

लापता लड़की के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की है और आरोप है कि उनकी बेटी का मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने अपहरण कर लिया। उनका कहना है कि पांच अगस्त को बेटी कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी और इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद एक रजिस्ट्री हुई जिसमें बताया गया कि तुम्हारी लड़की का धर्म परिवर्तन दरगाह आला हजरत में किया गया है।

रोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल बरेली के शाही थाने में कन्वर्जन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि कई टीमें छात्रा की बरामदगी का प्रयास कर रही हैं और जल्द ही लड़की का पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *