Rahul Gandhi: अकाउंट सस्पेंड होने पर बिफरे राहुल

Rahul Gandhi: कल तक ट्विटर के पक्ष में जम़ीन आसमान एक करने वाली कांग्रेस अचानक ट्विटर के खिलाफ हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कहा है कि ट्विटर देश की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है जो लोकतंत्र के लिए बेहद गंभीर और चिंताजनक बात है।
राहुल ने अपना अकांउट लॉक होने पर कहा कि राजनीतिक मुकाबले में ट्विटर का पक्षपाती होना खतरनाक ही नहीं देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर भी हमला है। हालांकि इससे पहले जब ट्विटर ने कांग्रेस के एजेंडे के हिसाब से बीजेपी के टूलकिट को मेन्यूप्लेटिड मीडिया का टैग लगा दिया था। उस समय कांग्रेंस ने ट्विटर की तारीफ की थी। दरअसल कांग्रेस की काफी राजनीति अब ज़मीनी स्तर की ना होकर सोशल मीडिया तक सिमटकर रह गई है। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट बंद होने से पार्टी को काफी तकलीफ पहुंच रही है। दरअसल एक रेप पीडित बच्चे के परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एनसीपीसीआर ने ट्विटर से राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं की शिकायत जेजे एक्ट और पॉस्को एक्ट में की थी। इस कानून के तहत अगर ट्विटर कार्रवाई नहीं करता तो वो भी इसी एक्ट में दोषी हो जाता। लिहाजा ट्विटर ने तुरंत प्रभाव से राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं के अकाउंट सस्पेंड कर दिए थे। इसके बाद कांग्रेस में हंगामा मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *