Bihar RJD infighting: लालू के बेटों की लड़ाई में पिस रहे हैं RJD के नेता

Bihar RJD infighting: बिहार में इन दिनों लालू प्रसाद के दोनों बेटे अपने अपने समर्थकों के चक्कर में पार्टी के पुराने नेताओं को निशाना बना रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आजकल तेजप्रताप सिंह के निशाने पर हैं। जगदानंद पर तेजप्रताप ने एक बार फिर हमला बोला है। अपने चहेते आकाश यादव पर कार्रवाई के बाद तेज प्रताप ने जगदानंद पर परिवार में फूट डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो पार्टी संविधान विरुद्ध काम करने के मामले को वह अदालत तक लेकर जाएंगे।
हाल ही में जगदानंद सिंह तेजप्रताप सिंह के लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी को लेकर तेजस्वी यादव से मिले थे। इससे तेजप्रताप और भी ज्य़ादा नाराज़ हो गए हैं। दरअसल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के पसंदीदा आकाश यादव को हटा दिया है। इसको लेकर तेजप्रताप ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की। साथ ही जगदानंद के उस बयान से बहुत ज्यादा भड़के हुए थे जिसमें उन्होंने तेजप्रताप को पहचानने से इन्कार कर दिया था।

तेजप्रताप ने जगदानंद को राजद संविधान को अच्छे तरीके से पढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि मुझे लालू प्रसाद ने छात्र राजद का संरक्षक बनाया है। दूसरा कौन होता है हटाने वाला। यह संवैधानिक पद है। बिना नोटिस के हटा दिया गया। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से बात करेंगे। उन्होंने जगदानंद पर आरएसएस के इशारे पर काम करने आरोप लगाया और कहा कि राजद के विधायकों को लालू परिवार के खिलाफ भड़काया जा रहा है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *