Footballer dies due to fear of Taliban: प्लेन से गिरकर नेशनल फुटबॉलर की मौत

Footballer dies due to fear of Taliban: तालिबान आतंकियों के डर से काबुल एयरपोर्ट में अमेरिकन कार्गो प्लेन से लटके लोगों में अफगानिस्तान का एक यंग फुटबॉलर जॉकी अनवरी भी था, जिसकी ग्लोबमास्टर से गिरने से मौत हो गई है। हालांकि सोमवार को उस फ्लाइट के पहियों से जितने भी लोग लटके थे,उनमें से शायद ही कोई बच पाया हो। तालिबानी आतंकियों का डर ऐसा है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।
19 साल का जाकी अनवरी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय जुनियर टीम का सदस्य रहा था। अफगान स्पोर्ट्स सोसाइटी के मुताबिक सोमवार को जो लोग अमेरिका सेना के प्लेन से गिरे थे। उनमें से एक अनवरी भी था।
दरअसल सोमवार को काबुल पर तालिबानी आतंकियों के कब्जे के बाद लोगों का हुजुम काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। ये लोग अफगानिस्तान से भागने की कोशिशों में लगे हुए थे। वहां विमान में चढ़ने के लिए मारा मारी मची हुई थी। एयरपोर्ट पर हज़ारों की भीड़ जमा हो गई थी। उस वक्त तक अफगानिस्तान की सरकारी फौजें वहां से भाग चुकी थी और एयरपोर्ट पर ऑपरेशन जारी थे।
तालिबानियों के पहुंचने की ख़बर के साथ ही बड़ी हज़ारों की भीड़ वहां पहुंच गई थी। उसी वक्त अमेरिका का सी-17 मालवाहक जहाज वहां कुछ उपकरण लेकर उतरा था। इससे पहले कि विमान से उपकरण उतरते लोगों ने विमान को घेर लिया और उसमें सवार हो गए। करीब 500 से 600 लोग उस जहाज में बैठ गए थे। विमान के चालक दल ने स्थिति हाथ से निकलते देख तुरंत जहाज की उड़ान भर ली। लेकिन इस दौरान बहुत सारे लोग जहाज के पहियों पर बैठ गए थे। इसमें से कुछ तो जहाज के उड़ान भरते ही गिर गए थे। फ्लाइट के टेकऑफ करने के तुरंत बाद गिरे लोगों में से एक जॉकी अनवरी भी था।
अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने गुरुवार को कहा कि अफगानी फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिनकी सोमवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान से गिरकर मौत हो गई थी। तालिबान के पिछले रविवार को राजधानी शहर पर कब्जा करने के बाद से हजारों लोग काबुल से भागने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *