Kisan Andolan: तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान प्रदर्शनकारियों के नेता अब आपस में भिड़ रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को करीबी नेताओ का झगड़ा अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है।
किसान यूनियन के प्रेस प्रभारी और टिकैत के करीबी शमशेर राणा ने पुलिस में तहरीर दी है कि उन्हें धर्मेंद्र मलिक ने ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी। बल्कि मारने के लिए टेंट के पीछे ले जाने की कोशिश भी की।
आरोपों के मुताबिक, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से यहां तक कह दिया है कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती है। इसे यूपी गेट पर जुटे किसानों के बीच बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि शमशेर राणा और धर्मेंद्र मलिक दोनों ही भाकियू नेता राकेश टिकैत के करीबी हैं।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने धर्मेंद्र मलिक के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी है, जो स्वीकार हो गई है। शमशेर राणा के मुताबिक धर्मेंद्र मलिक ने उन्हें जान से मारने की धमकी है। शमशेर राणा और धर्मेंद्र मलिक दोनों ही टिकैत के ख़ास हैं, लेकिन इसके बाद भी मलिक ने चौथी बार राणा को जान से मारने की धमकी और गालियां दी है। राणा की तहरीर के मुताबिक वो पिछले कई दशकों से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी हैं। वह फिलहाल यूपी गेट पर पिछले 8 महीने से भी अधिक समय डटे हैं। शमशेर राणा के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को भी तिरंगा मार्च निकाला जा रहा था। इस दौरान धर्मेंद्र मलिक ने अपने साथियों के साथ वहां आया और उन्होंने राणा को ना सिर्फ गालियां दी, बल्कि धक्का-मुक्की हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी।
दरअसल सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (सिंघु, शाहजहांपर, टिकरी और गाजीपुर) पर धरना चल रहा है। इसमें अभी तक किसान नेताओं ने दो बलात्कार किए हैं, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया है। इसके अलावा अब किसान नेता एक दूसरे को भी निशाना बना रहे हैं।
2021-08-20