Brothers fight in Bihar: लालू के बेटों के झगड़ों में RJD का बंटाधार

Brothers fight in Bihar: लालू के बेटों का आपसी झगड़ा अब पार्टी की छवि को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने लगा है। लालू के दोनों बेटों का झगड़ा संभाले नहीं संभल रहा। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के बयान पार्टी को परेशानी में डाले हुए है। पहले वो सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ही कोस रहे थे, लेकिन अब वो छोटे भाई तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव तक पहुंच गए हैं। जगदानंद सिंह के खिलाफ तेजप्रताप लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह तेजप्रताप ने उन्हें हिटलर कह दिया तो इसके बाद जगदानंद सिंह ने नाराज होकर पार्टी कार्यलय में आना ही बंद कर दिया था। इसके बाद लालू यादव और तेजस्वी से बात करने के बाद ही जगदानंद सिंह माने, लेकिन बाद में राजद छात्र अध्यक्ष पद पर तेजप्रताप के समर्थक को हटा दिया गया और उसकी जगह किसी ओर को बिठा दिया गया। तेजप्रताप के समर्थक मान रहे हैं कि तेजस्वी के कहने पर ऐसा हुआ। तेजस्वी ने भी स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद को ही अधिकार है कि वे किसी को भी बैठाएं। जबकि तेजप्रताप ने इसके बाद बयान दिया कि उन्हें लालू प्रसाद यादव ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी। इसलिए जगदानंद कौन होते हैं। जगदानंद ने तेजप्रताप के बारे में कहा कि वो कौन हैं ?कौन हैं। इसके बाद से ही तेजप्रताप बिफरे हुए हैं, इस घटनाक्रम से जहां राजद में चुप्पी छा गई है तो एनडीए दोनों भाइयों की लड़ाई का मज़ा ले रहा है।
राजनीति के जानकार इसे लालू परिवार के बंटवारे के तौर पर देख रहे हैं। इससे पहले भी तेजप्रताप ने शादी के बाद पूरे परिवार को परेशान कर दिया था। दरअसल पार्टी में बड़ी बहन मीसा व तेजप्रताप परिवार में एक खेमा है और दूसरा तेजस्वी है। पार्टी पर तेजस्वी की खासी पकड़ है। तेजप्रताप लंबे समय से ऐसी बयान बाजी करते आएं हैं। जोकि अब तेजस्वी और लालू प्रसाद को भी बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसलिए बुधवार को छात्र राजद में बदलाव तेजप्रताप के पर कतरने के लिए किया गया। साथ ही, यह मैसेज भी दिया गया कि पार्टी में अध्यक्ष का सम्मान है। तेजप्रताप के आदमी को हटाने को तेजप्रताप अपने ऊपर हुआ हमला समझ रहे हैं। इसलिए उन्होंने तेजस्वी पर तो एक भी शब्द नहीं बोला, लेकिन जगदानंद और संजय यादव के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है। संजय यादव को तो तेजप्रताप ने प्रवासी सलाहकार भी कह दिया है। शुक्रवार को तेजस्वी से तेजप्रताप की मुलाकात
भी हुई, दोनों की काफी बहस हुई थी लेकिन मसला अभी जस का तस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *