Corona Vaccine of kids: बच्चों के लिए पहली वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब इसकी सप्लाई के लिए राह देखी जा रही है। फार्मा कंपनी कंपनी जायडस कैडिला ने कहा है कि उसकी ओर से सितंबर के मध्य से अक्टूबर तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि अगले एक या दो हफ्ते में वह इस टीके की कीमत का एलान कर देगी। मालूम हो कि इस टीके को 12 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है।
जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक सारविल पटेल ने कहा कि वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। अब हम इसकी सप्लाई पर काम करेंगे। अगले एक या दो हफ्ते में हम इसकी कीमत के बारे में बता पाएंगे। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर तक हम लगभग एक करोड़ वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर पाएंगे। यदि हमारी प्लानिंग के हिसाब से सबकुछ ठीक हुआ तो जनवरी के अंत तक हम चार से पांच करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन कर पाएंगे।
मालूम हो कि जाइकोव-डी डीएनए आधारित दुनिया की पहली वैक्सीन है। अभी तक दुनिया में जितनी भी वैक्सीन हैं वो एम-आरएनए आधारित हैं। लेकिन तीन डोज वाली प्लाज्मिड डीएनए-आधारित जाइकोव-डी वैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के स्पाइक प्रोटीन बनातीहै जोकि कोरोना के खिलाफ काम करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जायकोव-डी वैक्सीन लेने में आसान तो होगी ही साथ ही इसमें दर्द भी नहीं होगा। इसको लगाने के लिए नुकीली सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि इसे फार्माजेट तकनीक से लगाया जाएगा।
जायडस कैडिला ने अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस वैक्सीन का भारत में अभी तक 50 से अधिक केंद्रों पर क्लिनिकल ट्रायल किया जा चुका है। इतना ही नहीं तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 28 हजार से ज्यादा वालंटियर पर हो चुका है। बड़ी बात यह कि ट्रायल में यह वैक्सीन 66.6 परसेंट असरकार रही है।
2021-08-21