Indian rescue Operation: तालिबानियों के काबुल पर कब्जे के बाद वहां मची अफरातफरी में भारतीयों को वहां से निकालकर सकुशल स्वदेश लेकर आने का काम जारी है। आज सुबह भी 168 लोगों को लेकर इंडियन एयर फोर्स का एक विमान दिल्ली पहुंचा है। इससे पहले एयर इंडिया का एक विशेष विमान तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे से 87 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा था।
सूत्रों ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर “लॉजिस्टिक्स मुद्दों” के कारण काबुल से जहाज को उड़ने में देरी हुई थी। लेकिन ये देर रात उड़कर यहां भारत में पहुंच गया है। इस विमान में कुल 168 लोग हैं। जिनमें से 107 भारतीय है। सात कुछ सिख परिवार भी इस दल में शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। वहां सारे ऑपरेशन अमेरिकी फौज कर रही है। एयरपोर्ट पर भी अमेरिकी फौजों का ही कब्जा है। लेकिन एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर तालिबानियों ने चेक पोस्ट बनाए हुए हैं।
भारत सरकार ने IAF के C-17 विमान से पहले 200 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला था। पिछले सोमवार को 40 से अधिक, और भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और कुछ फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लेकर सैनिक विमान भारत पहुंचा था। साथ ही मंगलवार को भी 150 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था।
MEA ने कहा कि सरकार की तत्काल प्राथमिकता अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों के बारे में पूरी और सटीक जानकारी प्राप्त करना है। ताकि वहां से उन्हें निकाला जा सके।
एक मोटे अनुमान के मुताबिक अफगानिस्तान में 400 के आसपास की संख्या में भारतीय फंसे हो सकते है और भारत अमेरिका और अन्य मित्र देशों के साथ कॉर्डिनेशन कर उन्हें निकालने के तरीके तलाश रहा है।
आम अफगानियों के साथ साथ अन्य लोगों के शहर छोड़ने की होड़ लगी हुई है। इस बीच, अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने को लेकर अमेरिका ने दोहा में आतंकी संगठन तालिबान के टॉप लीडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ बातचीत की है।