Corona Vaccination India: एक दिन में एक करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन

भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में एक नया माइलस्टोन खड़ा कर दिया है। भारत ने एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन लगा दी है, पूरे देश में अभी तक देश में जहां 62 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Corona Vaccination India: भारत वैक्सीनेशन के मामले में रोज़ाना नए नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिलहाल देश में 62 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अभी तक पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की 62 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी है। शुक्रवार को वैक्सीन अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक डोज दी गईं हैं। वैक्सीनेशन शुरु होने के बाद से अभी तक ये सबसे ज्‍यादा वैक्सीनेशन का आंकड़ा है।
हालांकि दूसरी ओर वैक्सीनेशन के बावजूद भी देश में कोरोना महामारी की स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महामारी से 496 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना महामारी में सबसे ज्य़ादा खराब स्थिति केरल की है, ये राज्य कोरोना का हॉटस्‍पाट बना हुआ है। केरल में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 11,174 की बढ़ोतरी हुई है। देश में मौजूदा वक्‍त में 3,44,899 एक्टिव केस हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोरोना वैक्‍सीन की 4.05 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं। अब तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्‍सीन की 58.86 करोड़ से अधिक मुफ्त डोज उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *