ISIS Connection with Pak: खुरासान ग्रुप का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

ISIS Connection with Pak: अफगानिस्‍तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में ISIS और पाकिस्तान के बीच संबंध सामने आ गया है। एक बार फिर यह सिद्ध हो चुका है कि पाकिस्‍तान आतंकवादियों का सबसे बड़ा पनाह देने वाला है। इस हमले की जिम्‍मेदारी ISIS खुरसान ग्रुप ने ली है। खास बात यह है कि इस आतंकी संगठन का मुखिया मावलावी अब्‍दुल्‍ला उर्फ असलम फारूकी है। असलम फारूकी पाकिस्‍तान का नागरिक है और उसके तार पहले से ही पाकिस्तान से जुड़े हैं। ISIS खुरसान का मुखिया बनने से पहले वो तहरीक-ए-तालिबान से जुड़ा हुआ था। फारूकी ने तहरीक-ए-तालिबान से जुड़ने और आइएसआइएस-के प्रमुख बनने तक का सफर यहीं से शुरू किया।
फारूकी ने पूछताछ में यह भी बताया था कि वो इससे पहले लश्‍कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा था। यह आतंकी संगठन कश्मीर में भी आतंक फैलाने का काम करता रहा है। फारूकी हक्‍कानी नेटवर्क के साथ काबुल और जलालाबाद से आतंकी गतिविधियों को संचालित करता रहा है। ISIS के मावलावी जिया उल हक उर्फ अबू ओमर खोरासानी बाद में इस आतंकी संगठन का प्रमुख बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *