Haryana Congress: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, खट्टर सरकार किसानों को उकसा रही है

Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस एक मात्र राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज रोहतक में प्रदेश सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज व 2500 दिन पूरे होने पर निशाने पर लिया। हुड्डा आज रोहतक के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कर प्रदेश की खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार क्यों शांतिपूर्वक बैठे किसानों को बार बार उकसाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार का करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करने पर किसान विरोधी चेहरा दुबारा से सामने आया है। एक एसडीएम द्वारा कड़ी भाषा कहना वह सरकार के दिशा निर्देश व सरंक्षण के बिना संभव नहीं हो सकता।
प्रशासनिक अधिकारी लोक तंत्र को लठ तंत्र न बनाये।
सरकार आती जाती रहती है, सरकार बदलने पर उनकी जिम्मेवारी तय की जाएगी।
वहीं हुड्डा ने प्रदेश की खट्टर सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर भी कटाक्ष किया। हुड्डा ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी,भ्र्ष्टाचार, मंहगाई,क्राइम चरम पर है।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हैं जो सरकार पर आरोप लगा रहे है वह किसानों को उकसा रही है करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज कर सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। क्यों बार बार सरकार शान्तिपूवर्क बैठे किसानों को उकसाने का काम कर रही है। करनाल में एक एसडीएम अधिकारी द्वारा ऐसी कड़ी भाषा बोलना बिना सरकारी दिशा निर्देश आदेश व सरंक्षण के बिना संभव नही हो सकता है यह प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। प्रशासनिक अधिकारी लोकतंत्र को लठतंत्र न बनाये। एसडीएम को उस समय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया हुआ था। सरकार ऐसे मामलों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट इसलिए नियुक्त करती है ताकि जो पुलिस बल का प्रयोग करती है उस पर प्रशासनिक अधिकारियों कंट्रोल कर सके। न कि ऐसे बोलना की एक भी बिना सिर फोड़े बैगर नही आना चाहिए। पुलिस वाले यस सर कह रहे है।
ऐसे अधिकारी ये न समझे सरकार तो आती जाती रहती है जब सरकार बदलेगी तो उनकी जिम्मेवारी तय की जाएगी। प्रदेश में इतनी बड़ी बात हो गई और अभी तक सीएम ने कुछ भी नहीं कहा है।
वहीं हुड्डा ने प्रदेश की खट्टर सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर भी कटाक्ष किया। हुड्डा ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी,भ्र्ष्टाचार, मंहगाई,क्राइम चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *