Janmashtami at Lalchok: कश्मीर के श्रीनगर से एक ऐसी तस्वीर आ रही है, जिसके बारे में शायद ही कुछ साल पहले लोग सोच सकते होंगे। जन्माष्टमी के दिन श्रीनगर के लाल चौक पर श्रीकृष्ण की झांकी निकलते हुए विडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। कुछ साल पहले तक ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता था। दरअसल श्रीनगर में जिन इलाकों में हिंदु त्यौहार मना ही नहीं पाते थे। कश्मीर के जिन इलाकों में हिंदुओं का जनसंख्या ख़ासी है, वहां भी हिंदुओं को त्यौहार नहीं मनाने दिया जाता था। अक्सर त्यौहार मनाने पर दंगे हो जाते थे। लेकिन धारा 370 और 35ए हटने के बाद अब कश्मीर में सभी धर्म के लोग त्यौहार अपने अपने त्यौहार मना पा रहे हैं।
श्रीनगर से कृष्ण जन्माष्टमी के विडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद निशीकांत दुबे ने लिखा है कि, अकल्पनीय लेकिन सत्य,यह है नया कश्मीर, श्री नगर के लाल चौक पर आज जन्माष्टमी का जश्न ।प्रधानमंत्री जी के 370 व 35ए के समाप्ति के बाद पहली बार । जय भाजपा विजय भाजपा गृहमंत्री अमित शाह जी का आभार।
2021-08-30