Women burnt alive: हरियाणा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आय है। सोनीपत के प्याऊ मनियारी में लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती पर उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे युवती 90 फीसदी तक जल गई। युवती दो साल से युवक के साथ रह रही थी और आठ माह की गर्भवती थी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रात को युवती ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इस दौरान युवती के प्रेमी को भी 30 फीसदी जले होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवती के बयान पर प्रेमी व प्रेमी की मां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंडली थाना पुलिस को रविवार को जानकारी मिली कि एक युवक-युवती को जली हालत में दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस पर एसआई रणबीर की टीम अस्पताल में पहुंची। वहां जाकर पता लगा कि प्याऊ मनियारी में लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली प्रगति (20) व उसके प्रेमी राहुल को अस्पताल में लाया गया था। जहां से युवती को सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस वहां पहुंची तो 90 फीसदी जली हालत में मिली प्रगति ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के जिला शामली के गांव ऊण की रहने वाली है। वह दो साल से प्याऊ मनियारी निवासी राहुल के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी और आठ माह की गर्भवती है। कई दिन से राहुल और उसकी मां उसे प्रताड़ित कर रहे थे। वह बच्चा पैदा नहीं होने देना चाहते थे और उस पर गर्भपात का दबाव बना रहे थे। शनिवार रात को करीब एक बजे राहुल ने सोती हुई प्रगति पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। प्रगति ने आंख खुलते ही राहुल को पकड़ लिया जिससे वह भी जल गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रगति के बयान पर उसके प्रेमी राहुल और राहुल की मां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रगति के भाई ने राजू ने बताया कि हमको प्रगति के शादी करने की जानकारी अभी एक सप्ताह पहले रक्षाबंधन पर हुई। प्रगति ने बताया कि उसने फैक्ट्री में साथ काम करने वाले राहुल से प्रेम विवाह कर लिया है। वह दो साल से साथ रह रहा था। गर्भवती होने पर प्रगति के दबाव देने पर उसने विवाह तो कर लिया, लेकिन उसके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। वह भी इस शादी से नाखुश था। अब विवाद प्रगति के गर्भवती होने को लेकर था। राहुल और उसकी मां किसी हाल में बच्चे को पैदा नहीं हाेने देना चाहते थे। प्रगति की मां कुसुम ने बताया कि रात में सफदरजंग अस्पताल में प्रगति को गर्भपात हो गया। उसने आठ महीने के लड़के को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई
2021-08-30