India Taliban talks: भारत और तालिबान (India-Taliban) के बीच भी बातचीत शुरू हो गई है। दोनों के बीच दोहा (Doha) में बातचीत हो रही है। जहां भारतीय राजदूत दीपक मित्तल (Deepak Mittal) और तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास के बीच बातचीत हुई है। दोनों देशों के बीच यह पहली औपचारिक बातचीत है। इससे पहले दोनों एक दूसरे से बैकडोर से बात कर रहे थे। हालांकि भारत तालिबानियों के खिलाफ रहा है, लेकिन काबुल (Kabul) पर तालिबान के कब्जे के बाद अब भारत की मज़बूरी है कि एक देश के तौर पर तालिबान प्रशासन से बात करे।
अमेरिका ने इंटरप्रेटर्स और कुत्तों काबुल में को छोड़ा
अमेरिका ने तालिबान की डेडलाइन से पहले अफगानिस्तान को खाली तो कर दिया है, लेकिन अमेरिका ने उन लोगों और जानवरों को अफगानिस्तान में ही छोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले 20 सालों तक अमेरिकी फौजों और उनके अधिकारियों की सेवा की। अब दुनियाभर में अमेरिका की इसके लिए आलोचना हो रही है। जिन लोगों को अमेरिका ने तालिबानियों के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया है, उनमें बड़ी संख्या में इंटरप्रेटर्स, डॉग्स शामिल हैं।
मेजर अमित बंसल (रि) के मुताबिक पहले से ही आशंका थी कि अमेरिका अपने 20 साल से साथियों को तालिबान के हाथों मरने के लिए छोड़ देगा। अमेरिका ने काबुल से अपनी अंबेसी को पूरी तरह से खाली कर दिया है। उसने अपने फौजियों,अंबेसी स्टॉफ और अन्य अमेरिकियों को तो अपनी अंतिम फ्लाइट में चढ़ा लिया। लेकिन सारे इंटरप्रेटर्स को वहीं छोड़ दिया है। बड़ी बात ये है कि अमेरिका ने अपने सर्विस डॉग्स को भी काबुल में छोड़ दिया है। अब तालिबान इन सभी लोगों को मारना शुरू कर दिया हैं।