Rahul Gandhi vs Amrinder Singh: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जलियावांला बाग में हुए पुनर्निमाण के काम को शहीदों का अपमान बताने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जलियावाला बाग में हुए काम की तारीफ कर दी है। इससे एक बार फिर राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी सामने आ गई है। दरअसल जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह की अनदेखी कर राहुल गांधी ने अपनी पंसद के नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनवा दिया। वहीं कैप्टन को हटाने की मुहिम खुद राहुल गांधी ने शुरु की थी। इसकी वजह से दोनों के बीच में खाई काफी गहरी हो गई थी। इसी का नजारा आज देखने को मिला जब कैप्टन ने राहुल गांधी के बयान को नजरअंदाज कर जलिंयावाला बाग में हुए निर्माण काम की तारीफ कर दी।
दरअसल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, “जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकते हैं, जो शहादत का अर्थ नहीं जानते। मैं एक शहीद का बेटा हूं – मैं किसी भी कीमत पर शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा, ””हम इस अशोभनीय क्रूरता के खिलाफ हैं।”
गांधी की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के जलियावाला बाग में किए गए सुधार के कदमों को “बहुत अच्छा” करार दिया। उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि क्या हटा दिया गया है। मेरे लिए यह बहुत अच्छा लग रहा है।
दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी पर “जलियांवाला मार्ग को संरक्षित करने के लिए नहीं बल्कि ब्रिटिश शासन के दौरान जनरल डायर द्वारा किए गए अत्याचारों के निशान मिटाने” का आरोप लगाया था। हालांकि इससे पहले 2019 में मोदी सरकार ने गांधी परिवार को जलियावाला ट्रस्ट से बाहर कर दिया था और ये पद नेता प्रतिपक्ष को दे दिया था। यानि जो भी नेता प्रतिपक्ष होगा, वो ही इस ट्रस्ट का ट्रस्टी हो जाएगा।