दिल्ली में अपने विज्ञापनों के लिए Adman की ख्याति पा चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर छुट्टियों पर चले गए हैं, जबकि दूसरी ओर दिल्ली में भारी बारिश ने लोगों को परेशान किया है। मुख्यमंत्री के बाहर होने के कारण दिल्ली सरकार के मंत्री और अधिकारी पानी भरने के प्रति और उदासीन हो गए हैं।
Adman on Holiday: हर बार की तरह एक बार फिर पूरी दिल्ली पानी में डूब गई है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश में कई इलाकों में पानी भर गया और सकड़ों पर लंबे लंबे जाम लग गए। हालांकि इस दौरान दिल्ली सरकार पूरे सीन से ही गायब रही। कहां तो दिल्ली सरकार ने आईटीओ पर एक स्मॉग टॉवर लगाकर पूरी दिल्ली को पोस्टरों से पाट दिया है, लेकिन दूसरी ओर बारिश के पानी की निकासी के लिए कुछ नहीं कर रहे है। हालात ये है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इस हालात में दिल्ली से 10 दिन की छुट्टियों पर चले गए हैं।
सुबह से ही बारिश के चलते मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई। वसंत कुंज, चाणक्य पुरी जैसे पॉश इलाके में भी पानी निकालने का कोई इंतज़ाम नहीं था। सुबह से ही लोग दिल्ली सरकार को सड़कों पर भरे हुए पानी की तस्वीरें भेज रहे थे। लेकिन दिल्ली सरकार को कोई रिप्लाई किसी को नहीं मिला। हालांकि दिल्ली सरकार ने बारिश से पहले दावा किया था कि वो दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया के बेहतरी देशों जैसा बनाएंगे। इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के सारे अधिकारियों को बुलाया था, और बैठक के बाद बड़े जोश शोर से घोषणा की थी। लेकिन जैसे ही दिल्ली में थोड़ी बारिश भी आती है तो दिल्ली की सड़कों पर पानी भर जाता है।
अब ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री जहां छुट्टियां मनाने जयपुर चले गए हैं। वहीं बाकी दिल्ली सरकार के मंत्री दिल्ली की समस्याओं को लेकर उदासीन हैं। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना के मुताबिक, आज जब दिल्ली डुब रही है बारिश की वजह से, दिल्ली के मुख्यमंत्री ग़ायब है। कहा है जनाब? एक बार फिर मुख्यमंत्री नाकाम हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी दिल्ली को उनकी ज़रूरत होती है वो या तो पॉलिटिकल टुरिज़म कर रहे होते है या किसी विशेष कार्य से बाहर होते है। ऐसा कौन सा सीक्रेट काम है? जो दिल्ली की जनता से बढ़कर है।
उधर मौसम विभाग ने चेताया है किअभी दो दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले दो दिन यानी 3 और 4 सितंबर को भी दिल्ली हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। यानि सड़कों पर निकलना आने वाले दो दिन अभी और परेशानी भरा है।