India Vs England: एक गेंदबाज से आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड में पुजारा अव्वल

India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर शर्मनाक स्थिति में पहुंच गई है। पिछले टेस्ट में पहली पारी में 78 रन बनाने वाली टीम ओवल टेस्ट में 6 विकेट पर 122 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। दूसरी ओर जहां तक शर्मनाक रिकॉर्ड की बात है तो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ चार रन बनाकर जेम्स एंडरसन के हाथों इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वीं बार आउट हुए। वहीं पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकार्ड भी जेम्स एंडरसन ने अपने नाम कर लिया है।

https://twitter.com/i/status/1433395249372663808


जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है, लेकिन इन सबका रिकॉर्ड पुजारा ने आउट होकर तोड़ डाला है। कभी दिवार के तौर पर पुकारे जाने वाले पुजारा आजकल आउट होने के रिकॉर्ड बना रहे हैं। पुजारा ने अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और एम एस धौनी को एक साथ पीछे छोड़ दिया। दरअसल एंडरसन ने कोहली, रहाणे व धौनी को अब तक 10-10 बार आउट किया है। अब उन्होंने पुजारा को जैसे ही ओवल टेस्ट की पहली पारी में आउट किया उन्होंने इन तीनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। जेम्स एंडरसन के हाथों सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं। अब सचिन के एंडरसन ने कुल 12 बार आउट होने के रिकॉर्ड के पुजारा काफी करीब पहुंच गए है। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को नाथन लियोन भी 10 बार आउट कर चुके हैं तो वहीं पैट कमिंस ने उन्हें 7 बार तो जोस हेडलवुड ने उन्हें 6 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *