Half nude MLA in train: अधनंगी हालत में ट्रेन में घुमते दिखे JDU विधायक

Half nude MLA in train: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक विधायक गोपाल मंडल ने ट्रेन में ऐसी हरकत की है कि उनके विधायक पर लोगों को शर्म आने लगी है। दरअसल हुआ यू कि गुरुवार रात पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आम लोगों के साथ विधायक सफर कर रहे थे। इस दौरान वो ट्रेन में सिर्फ बनियान और अंडरवियर में टहलने लगे। इसे देखकर परिवार वाले लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई तो उनसे गाली-गलौज करने लग गए।
विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी तेजस की सीट नंबर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। इस बीच वो टॉयलेट गए तो पूरे कपड़ों में थे, लेकिन जब लौटे तो सिर्फ बनियान और अंडरवियर ही पहने हुए थे। इसपर वो इसी में घुमने भी लगे। इसी डिब्बे में सीट नंबर 22-23 यात्री प्रह्लाद पासवान ने इसपर आपत्ति जताई। पासवान ने डिब्बे में बैठी महिलाओं का हवाला देकर मंडल को कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली। बस फिर क्या था विधायक महोदय आपा खो बैठे और उन्होंने डिब्बे में ही यात्रियों के साथ गाली गलौच शुरु कर दी।
विधायक ने चलती ट्रेन में खूब हंगामा काटा। यात्रियों की शिकायत के बाद ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर आ गई और विधायक महोदय को A-1 कोच के कूपे में ले गए।
हालांकि पासवन ने लिखित शिकायत नहीं की है। RPF के एक अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद पासवान की लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है। गोपाल मंडल अपने कारनामों के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में इन्होंने अपनी सरकार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद पर अवैध उगाही करने का आरोप भी लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *