Taliban update: तालिबान आतंकियों ने सरकार बनने से पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने का बयान देने वाले तालिबान नेताओं ने आज कहा है कि उसे कश्मीर समेत पूरी दुनिया के मुसलमानों की आवाज उठाने का हक है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि मुस्लिम हमारे अपने लोग हैं, हमारे नागरिक हैं और कानून के तहत उन्हें बराबरी का अधिकार है। हालांकि तालिबान आतंकी अफगानिस्तान में ही मुस्लमानों को मार रहे हैं और उनसे डरकर लाखों नागरिक अफगानिस्तान से भाग रहे हैं।
तालिबानी आतंकी सरकार बनाने की तैयारियों में हैं। आज वो सरकार बना सकते हैं, इसके लिए काबुल में मंच तैयार किए गए हैं और बैनर पोस्टर भी छपवाए गए हैं। तालिबान ईरान की देखादेखी नई सरकार बना सकता है। इसमें वो मुल्ला हिब्तुल्लाह अखुंदजादा को सरकार का प्रमुख बना सकता है।
दरअसल इस बात की आशंका दुनियाभर के लोग कर रहे थे कि पाकिस्तान के बाद आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगार अफगानिस्तान होगा। साथ ही अगर वहां की सरकार को दूसरे देश मान्यता देते हैं तो आतंकवाद को मुख्यधारा में आ जाएगा और वो पूरी दुनिया में आतंक फैलाने के काम को तेज़ी से करेगा।
तालिबानी सरकार के गठन को लेकर कंधार में चल रही बैठकों की अध्यक्षता खुद अखुंदजादा कर रहा है। तालिबान के सूत्रों ने एजेंसियों को बताया कि आतंकियों की तालिबानी हुकूमत के सुप्रीम लीडर को जाईम या रहबर कहा जाएगा। कुल मिलाकर पूरी तरह से डिक्टेटरशिप लागू होगी और उत्तरी कोरिया की तरह सुप्रीम लीडर का फैसला ही आखिरी होगा। यही व्यवस्था शिया बहुल देश ईरान में भी है। वहां शूरा काउंसिल है और इसके बाद संसद और राष्ट्रपति।
पंजशीर में लड़ाई जारी
15 अगस्त को तालिबान आतंकियों ने काबुल पर कब्जे के साथ लगभग सारे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, लेकिन उनकी पहुंच से पंजशीर अभी भी दूर है। पंजशीर समर्थकों ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि पहाड़ों से तालिबानियों पर जमकर गोलियां और रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस लड़ाई में 40 से ज्यादा तालिबानी मारे गए हैं, जबकि 19 तालिबानियों को पंजशीर की सेना ने गिरफ्तार कर लिया है।
मेजर अमित बंसल (रि) ने सोशल मीडिया पर पंजशीर में एक लड़ाई का ताज़ा विडियो शेयर करते हुए लिखा है, दोनों ओर से भारी हथियारों का उपयोग हो रहा है, जिनमें मल्टी बैरल लांचर से भी गोले बरसाए जा रहे हैं। साथ ही कवाक पास एरिया में दोनों आमने सामने लड़ रहे हैं।