Indian Railways ने ट्रेनों में पास के साथ MST (Monthly Seasonal Ticket) के साथ यात्रा करने की इजाजत दे दी है। कोरोना के कारण अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ियों में पास नहीं चल रहा था। लेकिन अब अनारक्षित काउंटरों, एटीवीएम/सीओ-टीवीएम,यूटीएस ऑन मोबाइल से पास जारी करने/रिन्युवल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
दरअसल बहुत सारे यात्री नौकरी के लिए या किसी अन्य काम के लिए डेली अपडाउन करते हैं। उन लोगों को पास नहीं चलने के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी। रेलवे ने कोरोना के कारण पास सुविधा बंद कर दी थी। लेकिन अब ये दोबारा शुरु कर दी गई है।
कई यात्री ऐसे भी थे, जिनके पास बनवाते या रिन्यूकराने के साथ ही लॉकडाउन लग गया था। ऐसे लोगों का पास भी अब शेष दिनों तक चलेगा। बस ऐसे लोगों को रेलवे के यूटीएस काउंटरों से उसको वैध कराना पड़ेगा।
उत्तर रेलवे ने फिलहाल पास की सुविधा 5 डिवीजन की ट्रेनों में ही दी है। उत्तर रेलवे की जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी गई।
MST के साथ फिरोजपुर डिवीजन में 10 ट्रेनों में सफर करने की छूट भी दी । इनमें लुधियाना से लोहियान खास जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनें, Delhi Division में 33 ट्रेनें शामिल हैं। लखनऊ डिवीजन में 5 ट्रेनों में पास के साथ सफर किया जा सकेगा। इनमें वाराणसी से प्रतापगढ़, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, वाराणसी से सहारनपुर की ट्रेनें शामिल हैं।
दूसरी तरफ मुरादाबाद डिवीजन (Moradabad Division) की 4 ट्रेनों में भी पास चलेगा। इन ट्रेनों में मुरादाबाद से सहारनपुर, गजरौला से नजीबाबाद, बरेली से दिल्ली चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ और कानपुर-सीतापुर सिटी ट्रेन भी शामिल है। इसी तरह अंबाला डिवीजन में 4 ट्रेनों में पास के साथ यात्रा की इजाजत है।
2021-09-04