Indian Test Team: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। सीरीज के तीन मैच अबतक खेले जा चुके हैं और चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। मैच के दौरान ही टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वो अभी आइसोलेशन में हैं। रवि शास्त्री के अलावा कोच भरत अरुण और स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई ने रविवार को ट्वीट करके जानकारी दी है।
BCCI ने अपने बयान में कहा है, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरुण, नितिन पटेल और आर श्रीधर को आइसोलेट कर दिया है। इन लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है और ये लोग अब होटल में ही रहेंगे, और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो टीम इंडिया अच्छी पोजीशन में है और चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए। जिसमें रोहित शर्मा ने जहां शतक बनाया, वहीं रिषभ पंत का बल्ला भी लंबे समय के बाद चला, उन्होंने 50 रन का योगदान दिया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर 60 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। अब उसको जीत के लिए 291 रनों की जरुरत है।