Tokyo Paralympics update: बैडमिंटन गेम में नॉएडा डीएम सुहास ने जीता सिल्वर

Tokyo Paralympics update: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नॉएडा के जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज ने टोक्यो परालीमिक्स में सिल्वर मैडल अपने नाम किया. रविवार को उन्होंने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स एसएल4 फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15, से हराया. सुहास की इस जीत के बाद भारत के मेडल्स की संख्या टोक्यो पैरालिम्पिक्स में 18 हो गयी है.

Image

चल रहे पैरालीम्पिक्स में भारत ने अबतक 18 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब ४ गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रोंज मैडल हैं. यह पैरालीम्पिक्स के इतिहास में भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. रियो पैरालीम्पिक्स (2016) में भारत ने  गोल्ड के साथ 4 मैडल जीते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *