Malaika Arora: यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारे ट्रेंड वायरल होते नजर आते है और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी नए ट्रेंड को फॉलो ना करें ऐसा तो हो नहीं सकता| फैशन डीवा मलाइका हर ट्रेंड को काफी एन्जॉय करती हैं और उसे खूब वायरल भी करती हैं| अब इंस्टाग्राम पर मलाइका अपनी बहन अमृता के साथ सॉन्ग टच इट पर ठूमके लगाती नजर आ रही है| मलाइका की वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है| फैंस को मलाइका का डांस काफी पसंद आ रहा है और साथ ही काफ्तान ड्रेस में नजर आ रही मलाइका खुले बाल और नो मेकअप लुक में काफी स्टनिंग लग रहीं हैं जबकि अमृता अरोड़ा ट्रैक सूट पहने सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं|
मलाइका की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बहन के साथ किस तरह मस्ती करती नजर आ रही हैं| दरअसल वीडियो में अमृता डांस करते वक्त मलाइका को जोर का ठुमका मारती है जिससे मलाइका फ्रेम से बाहर हो जाती हैं| दोनों बहनों को एक साथ डांस करते देखने फैंस के लिए एक तोहफे की तरह है| बता दें कि मलाइका के इस डांसिंग विडियो को अब तक 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया| कमेंट सेक्शन में लोग मलाइका की जोरदार तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को क्यूट और फनी बता रहे हैं|
https://www.instagram.com/reel/CTegwU7KbHF/?utm_source=ig_web_copy_link