पूरे ब्रज इलाके में फैला जानलेवा बुखार
बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है बुखार
अभी तक 144 लोगों की मौत
लखनऊ और दिल्ली की टीमों ने डाला इलाके में डेरा
Uttar Pradesh fever in Mathura: उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में जानलेवा बुखार अब गांव गांव पहुंच गया है। इस क्षेत्र के 13 गांवों को इस बुखार ने पूरी तरह से चपेट में ले लिया है। कुल मिलाकर इस बुखार से अभी तक 144 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य और केंद्र की पूरी मशीनरी अब यहां जुट गई है। हालांकि दो दिन में कोई मृत्यु नहीं होने के बाद पिछले 24 घंटों में यहां 11 लोग और बुखार का शिकार हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद दोनों जिलों में विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंच गई है। साथ ही दिल्ली से भी विशेषज्ञ इलाके में पहुंचे हैं।
लखनऊ से भेजे गए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक्स विभाग के प्रोफेसर डा. एसके सिंह ने फिरोज़ाबाद अस्पताल में रोगियों व मेडिकल कालेज प्राचार्या डा. संगीता अनेजा से मुलाकात की है। उन्होंने भर्ती बच्चों में बीमारी, लक्षण और दवाओं के साथ साथ मौतों के बारे में भी जानकारी ली है। उनका कहना है कि वह डेंगू और अन्य बुखार पर अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही राज्य के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डा. विकास सिंघल और स्वयं सेवी संस्था पाथ के स्टेट टेक्निकल आफिसर डा. अमृत शुक्ला ने भी सीएमओ के साथ बैठक की है।
मथुरा में फैल रहे बुखार पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डा. शंभू भी अस्पतालों में जाकर जानकारी जुटा रहे हैं। ताकि इलाज को और बेहतर बनाया जा सके। पिछले 24 घंटे में फीरोजाबाद में चार, हाथरस में दो, कासगंज में तीन व मथुरा में व्यक्ति की मौत हुई है। इनमें ज्य़ादातर बच्चे हैं। मथुरा में चार दिन पहले तक चार गांव में ही डेंगू और अन्य बुखार दिख रहे थे। अब यह 13 गांव में फैल चुका है। सिर्फ मथुरा में ही 21 लोगों की मृत्यु इस बुखार से हो चुकी है।